बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले महिला का शव फंदे पर लटका कर फरार हो गए। गांव के लोगों ने महिला के मायके के वालों को सूचना दी। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम को भेजा। महिला के भाई की तहरीर पर पति, सास, ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।जनपद शाहजहांपुर के जैतीपुर निवासी राम सिंह की 25 वर्षीय बेटी पिंकी का विवाह तीन साल पहले फरीदपुर के गांव करनपुर कला निवासी अंकित से हुआ था। आरोप है कि अंकित आए दिन शराब पीकर पिंकी से झगड़ा कर उसे मारता पीटता था। गुरुवार को अंकित ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पिंकी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव फंदे पर लटका दिया। घटना को अंजाम देने के बाद उसकी ससुराल वाले फरार हो गए। गांव में रहने वाले रिश्तेदारों को जब इसका पता चला तो उन लोगों ने पिंकी के चाचा विजेंद्र पाल को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पिंकी के मायके वालों ने वहां पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव