*जेएम नें दिए मामले में निष्पक्ष जांच व कारवाई का दिया आश्वासन
रुड़की/मंगलौर – मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में सुक्रमपाल की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार हत्यारोपियों तथा मंगलौर पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को वापस लेने तथा कोतवाल सस्पेंड करनें की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने प्रर्दशन कर जेएम को मांग पत्र दिया जेएम नें मामले की निष्पक्ष व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मालूम हो कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में 19 अगस्त की रात ट्रॉली बनाने की वर्कशाप चलाने वाले पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव केल्हनपुर निवासी सुक्रमपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जबकि उसका भाई ओमबीर घायल हो गया था। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर नवाब, उसके दो नाबालिग बेटों समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने नवाब और शमशाद को गिरफ्तार किया था। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 21 अगस्त को परिजनों ने कोतवाली मंगलौर में धरना दिया था। कोतवाली में तोड़फोड़ और इंस्पेक्टर से धक्का-मुक्की के बाद लाठी चार्ज हुआ था। पुलिस ने दो लोगों नामजद करतें हुए कई लोगों के विरुद्ध बवाल मारपीट व तोडफ़ोड़ का मुकदमा दर्ज किया था।
बुधवार को सुक्रमपाल के परिजनों ने भारतीय किसान यूनियन के साथ मिलकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने लाठी चार्ज करने वाले कोतवाल और अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की। साथ ही कोतवाली में हुए बवाल के मुकदमे को वापस लेने की मांग पर भी अड़े रहे। उन्होंने ज्ञापन जेएम नितिका खंडेलवाल को सौंपा गया। जेएम ने किसान नेताओं व मृतक के परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।प्रदर्शन के दौरान प्रीतम सिंह,वीरपाल,राकेश कुमार,संजय चौधरी, रवि चौधरी,रघुनाथ,जगनपाल, तीरथ, रामकुमार,विपुल आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार से तसलीम अहमद