बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने सोमवार की रात गश्त के दौरान शाही रोड पर चौड़ा खंडजा के पास वार्ड 9 मोहल्ला अंसारी निवासी युवराज उर्फ अर्जुन ठाकुर पुत्र वीरेंद्र सिंह को 315 बोर तमंचा बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे युवराज ने बताया कि हत्या की कोशिश के मुकदमे मे जेल मे रहने के दौरान बागपत के विकास नाम के एक कैदी से खरीदा था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह अक्सर तमंचे से डरा-धमकाकर लोगों पर धौंस जमाता था। आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव