हत्यारों की गिरफ्तारी को आक्रोशित ग्रामीणों के साथ भीम आर्मी ने सीओ कार्यालय पर दिया धरना

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र मे दलित की हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित ग्रामीणों के साथ भीम आर्मी ने सीओ मीरगंज ऑफिस के नजदीक धरना दिया। धरने पर बैठे लोगों ने हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। सीओ ने जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। सिरौली क्षेत्र के बादाम सिंह को कुछ लोग 19 सितंबर को घर से बुलाकर ले गए। उसके बाद वह घर नहीं लौटे। तीन दिन बाद उनका शव पेड़ पर लटका मिला। पत्नी ब्रह्मा देवी ने पति की हत्या का आरोप लगाकर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या के मामले में सिरौली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजनों व दलितों में आक्रोश है। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को भीम आर्मी ने आक्रोशित लोगों के साथ मीरगंज में सीओ कार्यालय पर धरना देकर जोरदार नारेबाजी की। लोग घंटों धरने पर बैठे रहे। भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय प्रधान ने कहा पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार नही किया तो आंदोलन होगा। सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने पहले गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि शव 21 तारीख को मिला था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी आना पाया गया है। पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। धरने पर शिवम भारती, विशाल कुमार, राहुल भारती, विकास अंबेडकर आदि शामिल हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *