हरदोई -हरदोई में एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल रही। 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने अपनी ही कंपनी के उच्च पदाधिकारियों पर फर्जी केस करवाने का आरोप लगाया ।हरदोई के चौपाल सागर के पास खड़ी रहीं 102, 108 एंबुलेंस और दर्द से तड़पते रहे मरीज ।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद का है जहां पर इन दिनों 108 102 के कर्मचारियों ने अपनी ही कंपनी के उच्च अधिकारियों के आरोप लगाया है कि कंपनी के द्वारा प्रतिदिन 12 से 13 के फर्जी प्रारूप रजिस्टर पर दर्शाने का प्रेशर बनाया जा रहा है जो भी कर्मचारी इस बात से सहमत नहीं होता है उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है
हरदोई प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे और जिला अध्यक्ष हरदोई सलिल अवस्थी बस्ती का निर्देशन में 108 102 कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी हड़ताल पर गए कर्मचारियों का आरोप है कि एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा कर्मचारियों का शारीरिक और मानसिक तौर पर शोषण किया जा रहा है कंपनी ना तो समय से वेतन देती है वहीं हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने कंपनी के प्रति आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के उच्च अधिकारी 12 से 13 केस प्रतिदिन फर्जी करवाने का भी प्रेशर डालती है अगर ऐसा नहीं करोगे तो निस्कारसन करने की धमकी देते हैं जिससे एंबुलेंस कर्मचारियों को काफी परेशानी करनी पड़ रही है
हड़ताल के दौरान एंबुलेंस एक जगह सभी खड़ी दिखाई दी और दूसरी तरफ मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा मरीज के परिजन स्वयं अपने वाहन से प्राइवेट वाहन से अपने मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे
– हरदोई से आशीष सिंह