हज जाने का ख्वाब देख रहे आजमीन इस बार लॉटरी के बिना जाएंगे हज

बरेली। हज यात्रा पर जाने का ख्वाब देख रहे आजमीन के लिए राहत भरी खबर है। इस बार उन्हें लॉटरी का सामना नही करना पड़ेगा। जितने लोगों ने आवेदन किए है। उनका हज पर जाना तय है। क्योंकि प्रदेश को मिले कोटे से भी बेहद कम आवेदन उत्तर प्रदेश हज कमेटी को प्राप्त हुए है। बरेली मंडल से सिर्फ 1084 लोगों ने हज पर जाने के लिए आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सदस्य डॉ. सैयद एहतेशामुल हुदा ने बताया कि प्रदेश के सभी हज आजमीन को लॉटरी मे शामिल हुए बिना ही सीधे हज जाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस साल बीते वर्षों के मुकाबले आवेदन बेहद कम आए है। कुल 19702 लोगों ने आवेदन किए हैं। जबकि प्रदेश को 31180 हज यात्रियों का कोटा मिला है। शेष 11478 कोटा हज कमेटी ऑफ इंडिया को वापस कर दिया है।।प्रदेश मे आवेदन करने के मामले मे मुरादाबाद जिला प्रथम रहा। यहां से सबसे अधिक 2030 लोगों ने हज के लिए आवेदन किया है। दूसरा नंबर लखनऊ का है, यहां से 1007 लोगों ने आवेदन किया है। सहारनपुर तीसरे नंबर पर है। जहां से 921 लोगों ने आवेदन किया है। सबसे कम आवेदन चित्रकूट से आए हैं। जहां मात्र दो लोगों ने आवेदन किया है। बरेली मंडल मे बरेली से 655, बदायूं से 180, पीलीभीत से 120, शाहजहांपुर से 129 लोगों के आवेदन किए हैं। जबकि गत वर्ष मंडल से आवेदनों की संख्या करीब दो हजार थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *