बिहार: वैशाली जिला स्थित हाजीपुर के सर्किट हाउस में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई । बैठक में आगामी 10 नवम्बर को 11 बजे दिन में जदयू का अल्पसंख्यक सम्मेलन, स्तानीय बसावन सिंह स्टेडियम यादव चौक हाजीपुर में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि ,सय्यद अफजल अब्बास राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, प्रोफेसर गुलाम गौस पुर्व नेता विपक्ष , ईरशादुल्लाह खान चेयरमैन सुन्नी वक्फ बोर्ड बिहार सरकार, जदयू नेत्री डाक्टर आसमां प्रवीण राष्ट्रीय महासचिव, अशरफ़ अंसारी प्रदेश जदयू संगठन प्रभारी, परवेज़ ख़ान पुर्व विधायक,और जिला वैशाली के सभी जदयू के पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओं तथा सभी प्रखंडों के अध्यक्ष की उपस्थिति रहेगी । साथ ही , रोबीन कुमार सिन्हा जिला अध्यक्ष, वसीम रज़ा जिला अध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, मुन्ना अंसारी सदस्य सलाहकार समिति, फ़िरदौस आलम अध्यक्ष हाजीपुर, मोख्तारुलहक अध्यक्ष जंदाहा, अनवारुलहक अध्यक्ष पातेपुर, इंजमाम-उल-हक अध्यक्ष सहदेई, अंसार अहमद अध्यक्ष गोरौल, कारी जावेद अख्तर फैजी अध्यक्ष चेहराकला, मोहम्मद अहमद जिला महासचिव, इम्तेयाजउल्लाह अध्यक्ष महुआ, मोहम्मद अली इमाम, मुमताज़ सल्मानी, यासीन अंसारी चेहराकला की भी उपस्थिति रहेगी, आप लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अल्पसंख्यक सम्मेलन को सफल बनाएं और माननीय मुख्यमंत्री जी के अल्पसंख्यकों के कार्य-को लोगों तक पहुंचाने का काम करें।
रिपॉर्ट-नसीम रब्बानी, पटना- बिहार
हजीपुर के स्थानीय सर्किट हाउस में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई आयोजित
