बरेली। हजियापुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने 20 टीम की तैनाती की है। यहां एएनएम घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। पीपीई किट के साथ पूरी सुरक्षा के साथ सर्वे किया जा रहा है। एक टीम में दो सदस्य मौजूद हैं। बता दें कि सोमवार को यहां एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद ही इस इलाके को हॉटस्पाट कर दिया है। पूरे इलाके को सील करने के साथ ही विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हजियापुर के एक किमी दायरे के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। यहां सोमवार दोपहर तीन बजे के बाद एक्टिव सर्विलांस के तहत 16 टीमों ने 1152 घरों का सर्वे कर 15 संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कराई। मंगलवार को मेडिकल मोबाइल यूनिट यानी एमएमयू की टीमें पूल सैंपलिंग कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की शाम तक संक्रमित युवक के परिवार के छह सदस्यों के साथ दूसरे सगे-संबंधियों और घर के सामने रहने वाले छह और लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। सोमवार की शाम तक 35 लोगों के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए मंगलवार सुबह आईवीआरआई भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव