बरेली। मोहल्ला हजियापुर में कोरोना केस सामने आने के बाद इलाके को हॉस्टस्पॉट में शामिल कर दिया गया है। जिला प्रशासन की मदद के बाद नगर निगम ने किराना, सब्जी विक्रेताओं को होम डिलीवरी करने के इंतजाम किए। विक्रेताओं की लिस्ट बनाई। गुरुवार को एक सब्जी विक्रेता पास लेकर जब होम डिलीवरी करने निकला तो उसको पुलिस की लाठियां खानी पड़ी। ऐसे में किराना और मेडिकल स्टोर वाले भी होम डिलीवरी से बच रहे हैं। सुभाषनगर के बाद हजियापुर में होम डिलीवरी करने के लिए फल-सब्जी, किराना, दवाईयों के साथ दूध की आपूर्ति करने के लिए प्रशासनिक स्तर से व्यवस्था हुई। स्थानीय सब्जी, किराना और मेडिकल स्टोरी के संचालकों के नाम नगर निगम ने जारी किए। शाहमतगंज में फल की दुकान लगाने वाले परवेज के हजियापुर स्थित मदीना मस्जिद वाली गली में सब्जी, फल का ऑर्डर आया था। वो होम डिलीवरी के लिए जैसे ही निकले उसको पुलिस ने पकड़ लिया। परवेज के मुताबिक पुलिस को पास दिखाया मगर उन्होंने जाने नहीं दिया। ऑर्डर का सामान लेकर वापस होना पड़ा।।
बरेली से कपिल यादव