हजरत शाहदाना वली रहमतुल्ला उर्स मुबारक के मौके पर भीम आर्मी के पदाधिकारियों पेश की चादर

बरेली- आज जनपद बरेली में हजरत शाहदाना वली रहमतुल्ला अलै० के उर्स मुबारक के मौके पर भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी की जानिब से राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अच्छन अंसारी एडवोकेट के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने शाहदाना वली रहमतुल्लाह अलै० के मजार शरीफ पर चादरपोशी कर देश एवं प्रदेश में अमन चैन शांति व आपसी सौहार्द, भाईचारा एवं खुशहाली के लिए दुआ की गई।

इस अवसर पर मजार शरीफ के मुतवल्ली जनाब अब्दुल वाजिद उर्फ बाबू मियां जी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष अच्छन अंसारी सहित सभी पदाधिकारियों की दस्तारबंदी की गई और सभी का इस्तकवाल किया गया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अच्छन अंसारी एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष रियाज अहमद, जिला संगठन मंत्री पिंटू सागर, जिला सचिव नईम कुरैशी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित गौतम, पूर्व मंडल प्रभारी शाकिर अली अल्वी, शमशाद अहमद, डॉक्टर हाशिम अंसारी, शमशेर अहमद अंसारी सहित काफी पदाधिकारी शामिल रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *