बरेली-मिशन शक्ति के तहत गुरुवार की दोपहर को कलेक्ट्रेट सभागार मे हक की बात डीएम के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उपनिदेशक व जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। 09 पीड़ित महिलाओं ने प्रार्थना पत्र के साथ जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। महिलाओं ने डीएम को पुलिस की कारगुजारी से अवगत कराया। पीड़ित महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई। ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा से संबंधित है। कई मामलों में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानों के इंचार्ज को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए जानकारी दी। महिलाओं और बेटियों को समान अवसर प्रदान किये जा रहे है। बेटियों को समाज मे अपनी प्रतिभागिता बढ़-चढ़ कर सुनिश्चित करनी चाहिए। मिशन शक्ति अभियान की जागरूकता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाऐं भी अपनी बात उजागर करने लगी है। कार्यक्रम में सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग और बीएसए विनय कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) आरडी पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी प्रथम स्वेता सिंह, एआरओ धमेन्द्र सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ द्विवेदी, महिला थाना इंस्पेक्टर छवि सिंह, सुश्री सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई का स्टाफ, स्वैच्छिक संगठन, प्रतिभागी पीड़िताऐं एवं महिलाऐं आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव