बरेली। मिशन शक्ति के तहत शासन के निर्देश पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने महिलाओं की समस्याओं को सुना। जिसमे सबसे अधिक मकान को लेकर शिकायते आई। वही राशन कार्ड की भी समस्या से डीएम को अवगत कराया। जिसके बाद डीएम ने उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में लगभग 24 महिला पीड़िताओं ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं और बेटियों को समान अवसर प्रदान किये जा रहे है। बेटियों को समाज मे अपनी प्रतिभागिता बढ़-चढ़ कर सुनिश्चित करनी चाहिए। कार्यक्रम मे एक महिला ने थाना सीबीगंज क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा एफआईआर न दर्ज करने एवं सुनवाई न होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने स्वयं थानाध्यक्ष से फोन पर बात करके तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया। श्वेता यादव क्षेत्राधिकारी द्वितीय को भी यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। थाना नवाबगंज क्षेत्र मे पति की हत्या एवं जमीन व मकान पर अवैध रूप से कब्जा किये जाने के की शिकायत दर्ज करायी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को उक्त प्रकरण के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। एक महिला द्वारा सामुदायिक शौचालय पर समूह की तैनाती होने पर सेवा देने के बाद भी विगत कई माह से मानदेय न दिये जाने की जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गयी। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल निस्तारण करते हुए अद्यतन स्थिति से अवगत करायें। एक अन्य महिला द्वारा अवगत कराया गया कि 2 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया गया था। किन्तु अभी तक आवास प्राप्त नही हुआ है और महिला ने बताया कि उसका मकान जर्जर अवस्था में है। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण का निस्तारण शीघ ही करें। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं ने राशन कार्ड न बनने से सम्बन्धित समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति अधिकारी को महिलाओं के राशन कार्ड बनाये जाने से सम्बंधित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सहायक निदेशक अभियोजन अवधेश पाण्डेय, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरएन गिरी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरएल स्वर्णकार, क्षेत्राधिकारी द्वितीय श्वेता यादव, सहायक विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता, इंस्पेक्टर महिला थाना छवि सिंह, स्वैच्छिक संगठन, प्रतिभागी पीड़िताएं एवं महिलाएं सहित अन्य सम्बंन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव