हंगामे के बीच बीडीए ने कार्रवाई कर कब्जामुक्त कराई 100 करोड़ रुपए की जमीन

बरेली। बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय योजना में सेक्टर-01 (ब्रहम्पुत्र व साबरमती इन्कलेव) मे प्राधिकरण की भूमि पर कब्जेदारों ने अवैध निर्माण कर लिया था। इस भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ है। कार्रवाई के दौरान टीम को कब्जेदारों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। रामगंगा नगर की अधिग्रहीत भूमि पर अवैध निर्माण पर बीडीए का बुलडोजर मंगलवार को भी चला। शुरुआत मे हंगामा भी हुआ लेकिन पुलिस की सख्ती के बीच ग्रामीण उग्र नही हो पाए। 14 जेसीबी एक पोकलैंड मशीन के जरिए बीडीए ने योजना के साथ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। आपको बता दें शुरुआत में बदायूं के विधायक और पूर्व मंत्री और एक केंद्रीय राज्य मंत्री का नाम लेकर एक कब्जेदार ने अभियान को रुकवा दिया लेकिन बीडीए की टीम ने उस निर्माण को छोड़ कर आगे अभियान चलाया और अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू किया। मंगलवार को पुलिस बल के सहयोग से योजना के सेक्टर-1 मे स्थित ब्रहम्पुत्र इन्क्लेव व साबरमती इन्क्लेव मे प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जों को पूर्ण रूपेण ध्वस्त कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। इस कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण की लगभग 4 हेक्टेयर आवासीय भूमि तथा लगभग 0.5 हेक्टेयर व्यवसायिक भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस भूमि का बाजारी मूल्य लगभग 100 करोड़ है।भू-स्वामियों ने अर्जित भूमि का विक्रय कर लगभग 100 पक्के भवन बना लिये गये थे। प्राधिकरण ने समस्त भवनों को ध्वस्त करते हुए भूमि मुक्त करायी। बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह योजना की जमीन पर काबिज लोगों से जमीन खाली करने को लगातार आग्रह कर रहे थे। इसके बाद भी अवैध कब्जेदारों ने बीडीए की भूमि खाली नही की तो कब्जा हटवाया गया। कब्जा हटाये जाने की कार्यवाही के दौरान बीडीए के एसई राजीव दीक्षित अधिशाषी अभियंता आशु मित्तल, एई एके चौधरी, पीके गुप्ता और कई जेई और पुलिस फोर्स के साथ धवस्तीकरण कार्यवाही की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *