बरेली। आईएमए हाल मे मंगलवार को नगर निगम की बैठक की शुरुआत हंगामे के साथ शुरू हुई। पहले से हंगामे की आशंका से भारी पुलिस बल की तैनाती कराई गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच महापौर उमेश गौतम ने बैठक को शुरू किया। बैठक में पार्षदों के पतियों को प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई। बैठक में महापौर उमेश गौतम, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शुरूरात से ही हंगामे का दौर चलता रहा। महापौर सभी पार्षदों से बैठने का अनुरोध करते रहे। इस अवसर पर पार्षदों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। टैक्स को लेकर पार्षदों ने महापौर पर जमकर आरोप लगाए। टैक्स को लेकर जमकर हंगामा भी चला। पार्षद दीपक सक्सेना ने कहा कि बजट सत्र की बैठक में उनके प्रश्नों को क्यों शामिल नहीं किया गया। इस तरह की बैठक का एजेंडा त्रुटिपूर्ण है। उनके वार्ड में अभी तक लाइट व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराई गई है। वहीं नगर निगम के पार्षदों के टैक्स गलत आने पर जमकर हंगामा काटा। महापौर ने टैक्स प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना से जल्द समस्या का निस्तारण करने की बात कही। वहीं अभी तक अलाव की व्यवस्था सुचारु रुप से चालू न होने पर भी चर्चा की गई। शहर की सड़कों को लेकर भी नगर निगम पर आरोप लगाए गए। कई जगह सड़क निर्माण की शिकायत पर भी बात की गई।।
बरेली से कपिल यादव