सड़क हादसे मे छीन ली मां की जिंदगी, ट्रक से कुचलकर मौत

बरेली। गुरुवार की सुबह से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और बाइक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वही दोनों बच्चे और पति के भी गंभीर चोट लगना बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से शाहजहांपुर के अजीजगंज की रहने वाली शालिनी शर्मा अपने पति सोनू शर्मा, दोनों बेटी सेजल और मानसी के साथ नकटिया में पुराना मोहनपुर गांव मे दो दिन पहले आई थी। शालिनी के पति एक कारपेंटर का काम करते है। पूरा परिवार एक ही बाइक से आया था। गुरुवार को जब वह अपने घर शाहजहांपुर लौट रही थी। उसी वक्त यह हादसा हुआ। जिसमे शालिनी की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक परिवार के चारो लोग एक ही बाइक से वापस जा रहे थे। सभी लोग रजऊ परसपुर चौकी के पास ही पहुंचे थे। कि उसी वक्त एक ट्रक चालक ने अपना ट्रक मोड़ दिया। जिसकी चपेट में आने से बाइक गिर गई। और शालिनी ट्रक के पहिए के नीचे दब गई। जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शालिन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *