आजमगढ़- आजमगढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 विदेशी नागरिको की मौत हो गई और तीन घायल हो गये। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर गांव के पास आर्टिका कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि आर्टिका कार के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर सहित दो महिलाएं घायल हो गई। घायल दोनो महिलाओ की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के नेपाली नागरिक है। जो काठमांडू से वाराणसी किसी कार्यवश जा रहे थे कि यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार ये सभी नेपाल देश के काठमांडू के रहने वाले है। नदीम श्रेष्ठ का परिवार है सभी एक ही परिवार के है। जो काठमांडू से सड़क मार्ग से गोरखपुर, आजमगढ़ होते हुए वाराणसी जा रहे थे कि आजमगढ़-गोरखपुर राजमार्ग पर रजादेपुर के पास कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें कार में बैठे 4 विदेशी नागरिको की मौत हो गई और एक ड्राइवर समेत दो महिला घायल हो गई। घायलो को जिला अस्पताल ले आया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार वालो को सूचना दे दी गई है परिवारवाले आजमगढ़ आ रहे है। घायलो के नाम है शकुन्तला 66 वर्ष, रामकुमारी 60 वर्ष और ड्राइवर विजय कुमार घायल हैं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़