- राहगीरों के साथ ही ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम
मुज़फ्फरनगर /सिखेड़ा- जानसठ रोड पर ट्रक के कुचले जाने से हुए सड़क हादसे में बाईक सवार महिला व उसके पोते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं महिला के पति की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया उधर घटना से क्षुब्ध मृतक के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों ने घटना स्थल पर सड़क जाम करते हुए मुआवजे की मांग सहित आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हॉउस भेज जाम खुलवा दिया है।
जानकारी के अनुसार जानसठ थाना क्षेत्र के गांव काटका निवासी नाजिर पुत्र हासिम अपनी पत्नी फैजुन व पोते उजैर पुत्र राशिद के साथ बाईक से थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव शेर नगर आ रहा था ।जैसे ही इनकी बाईक सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गुलशन पालिआल कैमिकल फैक्ट्री के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे दस टायरा ट्रक ने इनकी बाईक को अपनी चपेट में ले लिया ।
जिसके नीचे कुचले जाने से बाईक पर बैठी फैजुन व उसके पोते उजैर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं नाजिर गम्भीर रूप से घायल हो गया और ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ।
यह नजारा देख आस पास के दुकानदारों एवं अन्य ग्रामीणों ने जहां यूपी 100 डायल सहित थाना नई मंडी को सूचना दी वहीं मौके से भाग रहे ट्रक चालक का पीछा करने लगे उधर सड़क हादसे की सूचना पर थाना नई मंडी प्रभारी हरशरण सहित थाना सिखेड़ा प्रभारी भी दल बल सहित मौके की और दौड़ पड़े।
सड़क हादसे में जहां लोगों ने जाम लगा दिया वहीं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से डॉक्टरों द्वारा घायल की हालत गम्भीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया ।
तो वहीं मौके से भाग रहे ट्रक चालक को ततपरता दिखाते हुए यूपी 100 डायल की 2209 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया ट्रक चालक का नाम सोनू पुत्र मजीद बताया गया है ।
उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही शहर से सीओ सिटी हरीश भदौरिया भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे मृतक के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया ।
तत्पश्चात पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खबर लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज नही हुआ था।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह