सड़क हादसे में अलग2 जगहों पर7 लोग जख्मी,3लोग रेफर।

सीतापुर- रविवार की शाम में थाना रेउसा इलाके में अलग अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए।जिसमे5लोग जख्मी हुए।सभी जख्मियों को रेउसा सी एच् सी में पहुंचाया गया।जंहा पर3लोगो को गम्भीर हालत में रेफर किया गया दो लोगो का स्थानीय प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी देदी गई।जानकारी के अनुसार रेउसा के ग्राम भदमरा मजरा के चेनी निवासी अमीन अपनी बाइक से दो लोग सवार होकर कही जा रहे थे।गांव के बाहर हलीम नगर रोड पर बाइक सवार की बाइक गांव के ही किसी लोग की बाइक से बाइक टकरा जाने से साविद अली55पुत्र साकित अली,अमीन40पुत्र ताहिर जख्मी, उधर रेउसा के कुशमौहरा निवासी बलराम अपने पिता को लेकर बाइक से रेउसा आ रहा था।बहराइच रेउसा हाइवे के निकट बी आर सी के पास किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई।जिससे बलराम30/पिता खगेसर जख्मी।अकसोहा निवासी श्रीराम किसी काम से कही रेउसा की तरफ घर से आ रहा था।अचानक बहराइच की तरफ से तेज नशे की हालत में फर्राटे भर्ती एक मारुति कार ने ठोकर देदी।जिससे श्री राम45पुत्र विशम्भर जख्मी।चेनी के साविद अली को,कुशमौहरा से खगेसर60को,अकसोहा से श्रीराम45पुत्र विशम्भर,जिला लखीमपुर इलाके के सुरेश तिरपाठी अपनी बाइक से दम्पति सहित थाना थांगांव के दाईंनपुरवा जा रहे थे।बमभनेवा के निकट बाइक अनियन्त्रितर होकर पलट जाने से पति पत्नी जख्मी हो गए।आदि लोगो को नाजुक हालत में रेफर कर दिया गया।एक कार को चालक समेत नशे की हालत में रेउसा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया गया।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *