सड़क पर अचानक आवारा पशु आने से बाइक के लिए इमरजेंसी ब्रेक, गिरने से पत्रकार घायल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आवारा पशुओं की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल होती जा रही है। जिसके चलते बीच सड़क घूमने वाले पशुओं के कारण कई घरों के चिराग बुझ चुके है। शुक्रवार की देर शाम खबर कवरेज से घर लौट रहे एक पत्रकार की बाइक के आगे आवारा पशु आने से रोड पर गिर गयी। हादसे में पैर में चोट लगने से पत्रकार गंभीर घायल हो गए। राहगीरो ने उन्हे सड़क से उठाकर पहले घर बाद मे परिजनों ने उन्हे बरेली के निजी अस्पताल में दिखाया जहां डॉक्टर ने पैर की जांच करने के बाद उन्हें आराम करने घर भेज दिया है। आपको बता दें कि कस्बा के मोहल्ला अंसारी निवासी राजकुमार कश्यप अमृत विचार अखबार के लिए पत्रकार के रूप मे काम करते है। शुक्रवार देर शाम वह खबर कवरेज से घर लौट रहे थे। पुलिस चौकी से पहले उनकी बाइक के आगे अचानक दो आपस मे लड़ रहे सांड आ गए। सांड़ को लड़ते देख इमरजेंसी ब्रेक लेने लेने के बाद बाइक रोड पर गिर गयी। राजकुमार कश्यप का पैर बाइक के नीचे दबकर गंभीर चोट लग गई। राहगीरो ने उन्हें उठाकर पास में मौजूद उनके घर पहुंचा दिया। परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार को पैर पर पट्टी करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने घर भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *