पिंडरा- फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के देवजी गांव के किनारे एक झोले में लपेट कर फेका गया नवजात शिशु रविवार को दोपहर में मिला। उसे गोद लेने के लिए गांव आधा दर्जन लोग आगे आये लेकिन पुलिस ने इसे बिना कानूनी कार्यवाही के देने से इनकार कर दिया।
बताते हैं कि फ़ुलपुर-सिंधोरा मार्ग पर रविवार को देवजी गांव के सामने स्थित पुलिया के समीप झाड़ में एक झोले व कपड़े में लपेटकर फेके गए शिशु की आवाज सुनने पर गांव का ही विकास शर्मा और जितेंद्र राजभर उसके पास पहुचा और ग्राम प्रधानपति दिनेश यादव को सूचना दिया। उसके बाद प्रधानपति ने पुलिस को सूचना दी । लेकिन तब तक आधा दर्जन लोग नवजात शिशु लड़के को गोद लेने के लिए जुट हो गए लेकिन पुलिस उसे चाईल्ड लाइन को सौंप दिया। यही नहीं बच्चो को अपनाने के लिए विकास शर्मा और उसकी मां बच्चे को लेकर स्वयं थाने पहुची। और नवजात को गोद लेने के लिए काफी अनुनय विनय की लेकिन उसकी एक नही सुनी गई। वही एसओ विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के किसी को भी बच्चा गोद नही दिया जा सकता।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता फूलपुर