सड़क किनारे जूतो की दुकान में लगी आग, हाईटेंशन लाइन भी टूटी, कई घरों की बिजली आपूर्ति बंद

बरेली। शहर के डेलापरी चौराहे पर शनिवार सुबह एक जूते की दुकान मे आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने भयावह रूप ले लिया। चूंकि दुकान सड़क किनारे थी इसलिए ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन को भी लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे फाल्ट हुआ और डेलापीर, प्रेमनगर मुहल्ले के करीब 400 घरों की बत्ती गुल हो गई। राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। जिसके बाद आए दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जूते की दुकान मे आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। हालांकि दमकल अधिकारी और अन्य प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट आग लगने की आशंका जता रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। नुकसान का भी अभी आकलन नहीं हो सका है। दुकानदार का कहना है कि हादसे में उसका हजारों का माल जलकर खाक हो गया है। आपको बता दें कि डेलापरी चौराहे के पास से दोपहर मे राहगीर गुजर रहे थे। अचानक उनकी नजर सड़क किनारे जूते की दुकान पर पड़ी। उसमें से धुंआ निकल रहा था। इसके बाद राहगीरों में भगदड़ मच गई। कुछ लोग घटना का वीडियो बनाने लगे। इस दौरान दुकान के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन में आग लग गई पकड़ लिया। जिसके बाद वीडियो बना रहे राहगीर भागने लगे। आग की लपटें हाईटेंशन लाइन पर आते ही स्पार्किंग शुरू हो गई। कुछ ही देर में तेज आवाज के साथ हाईटेंशन लाइन टूट गई। इससे आसपास जमा लोगों में भगदड़ मच गई। भगदड़ और अग्निकांड में अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। हाईटेंशन लाइन टूटने से बिजली गुल हुई तो लोगों ने सब स्टेशन पर फोन किया। पता चला कि एचटी लाइन टूटने से आपूर्ति प्रभावित हुई है। दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाई। इसके बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद जर्जर हाइटेंशन लाइन जोड़ने की कवायद शुरू की गई। उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जल्द से जल्द नई हाइटेंशन लाइन बिछाकर सप्लाई बहाल की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *