भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाए -ए.वी.राजमौलि
सहारनपुर- मण्डलायुक्त श्री ए.वी.राजमौलि ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डल में चल रहे सभी कार्यों को पूरी गति से पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि शामली-सहारनपुर मार्ग के जगह-जगह आवागमन बाधित होने पर एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि सड़क के अनयिमित रखरखाव के चलते यदि किसी की दुर्घटना में मृत्यु होती है तो सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर मण्डल की सभी परियोजनाओं पर जहां-जहां भी समस्या है उसका निस्तारण करायें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि कोई भी परियोजना पेड़ के रास्ते में खड़े होने से रूकनी नहीं चाहिए। उन्होंने दिल्ली-देहरादून काॅरीडोर के कार्य में भूमि अधिग्रहण करने की कार्यवाही में और अधिक तेजी लाये जाने के निर्देश दिए।श्री ए.वी.राजमौलि आज यहां भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली-यमनोत्री मार्ग के सहारनपुर-शामली के बीच का मार्ग के जगह-जगह बाधित कर अनियिमित तरीके से निर्माण कार्य कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों की लापरवाही से किसी आम आदमी की जान न जाये यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जानसठ क्षेत्र की रोड़ अत्यंत खराब होने के चलते पैदल चलना भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यह प्रवृति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अनुबंध का वायलेशन नहीं होने दिया जायेंगा। उन्होंने जिलाधिकारी सहारनपुर को निर्देश दिए कि रामपुर मनिहारान के पास जघेंडी-समसपुर के पास जो भी अतिक्रमण की समस्या है उसे अपर जिलाधिकारी को लगाकर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने रामपुर मनिहारान में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए तत्काल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को भूमि हस्तगत कराई जाए। मण्डलायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानीपत- मुजफ्फरनगर मार्ग के बीच पेड़ों की कटाई में जो भी समस्या है, वो आपसी समन्वय से निपटाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में पेड़ों की कटाई के विवाद के चलते निर्माण कार्य रूकना नहीं चाहिए। उन्होंने मुजफ्फरनगर-रूड़की हाईवे, खटीमा मार्ग, पानीपत-मुजफ्फरनगर तथा शामली-सहारनपुर हाईवे पर जितने भी पेड़ों की कटाई होनी है। सम्बंधित जिलों के जिलाधिकारी, वन विभाग तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी बैठक कर एक सप्ताह के भीतर पेड़ों की समस्याओं को दूर कर लिया जाए।
श्री ए.वी.राजमौलि ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं की प्रगति और स्थानीय स्तर पर आ रही समस्याओं के लिए माह में दो बार सम्बंधित जिलो के जिलाधिकारियों से मिल कर जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एनएचएआई को कार्य पूरा करने में जहां-जहां कर्मियों की कमी है। वहां स्टाफ बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि के बाद समयवृद्धि नहीं दी जायेंगी।
बैठक में जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. सहित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ के परियोजना प्रबंधक तथा मेरठ से परियाजना निदेशक सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।