बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे अवैध स्वीमिंग पूल मे नहाने के दौरान हुए विवाद में फायरिंग करने के नामजद आरोपी को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। उसने घटना में शामिल अपने चार अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस उसके साथियों की तलाश मे छापेमारी कर रही है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के ज्योरा मकरंदपुर गांव के नरेन्द्र गंगवार गांव मे ही डालफिन मिनी वाटर पार्क के नाम से अपना स्वीमिंग पूल चलाते है। शुक्रवार को उनके स्वीमिंग पूल पर फायरिंग हुई थी। घटना की रिपोर्ट घायल के भाई हिरदेश की ओर से जनपद पीलीभीत कनाकोर गांव के हरवंश व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना नवाबगंज मे करायी गयी थी। शनिवार को पुलिस ने नामजद आरोपी हरवंश को पकड़ लिया उससे पूछताछ मे उसने पुलिस को अपने साथियों के नाम मेवराम गंगवार पुत्र महेन्द्रपाल गंगवार, रेशू उर्फ शशांक गंगवार पुत्र मास्टर सुरेश, अर्पित उर्फ अंकित पुत्र बड़े उर्फ प्रेम नरायन, नितेश उर्फ नितिन उर्फ निस्सा पुत्र डालचंद निवासी कनाकोर गांव जनपद पीलीभीत बताए। पुलिस ने हरवंश के पास से फायरिंग मे इस्तेमाल हुआ तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया है। रविवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस उसके साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव