बिहार:(हाजीपुर) वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत फत्तेहपुर पकड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।जिस में जन जीवक कल्याण संघ एवं जय श्री उत्कर्ष फाउन्डेशन पटना के द्वारा फत्तेहपुर पकड़ी पंचायत के 14 न0 वार्ड के आशा वीणा देवी के द्वार पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका संचालन पंकज कुमार आर.जे. सी. सेन्टर के संचालक, तिरहुत प्रमंडल के युवा अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा के द्वारा किया गया। जिसमें एक सौ से ज्यादा रोगियों को मधुमेह और, रक्तचाप आदि की नि:शुल्क जाँच किया गया इस अवसर पर स्थानीय लोग एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपास्थि थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
स्वास्थ शिविर में मधुमेह एवं रक्तचाप आदि का जांच किया गया नि:शुल्क
