- बेहतर कार्य करने वाली आशा और एएनएम होंगी पुरस्कृत
- सीएस की अध्यक्षता में बीसीएम की हुई बैठक
मुजफ्फरपुर/बिहार- आशा का चयन स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं को समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचाना है। ऐसे में उनको स्वास्थ्य कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी न होने के कारण समाज को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं। ऐसे में जिले के कुछ क्षेत्र स्वास्थ्य सूचकांकों में कम रह जाते हैं। समाज को सरकारी सेवाओं का पूर्णतः लाभ भी नहीं मिल पाता। इसलिए यह जरूरी है कि कम स्वास्थ्य सूचकांकों वाले क्षेत्रों की आशाओं को चिन्हित कर उन्हें पूर्ण जानकारी और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। ये बातें सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ बैठक में गुरुवार को कही। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने सभी प्रखंडों के बीएचएम से कहा कि कम सूचकांक वाले क्षेत्रों की आशावार एक सूची बनाएं और निरंतर उनकी समीक्षा करते रहें। इसके अलावा स्वास्थ्य के कम सूचकांक वाले क्षेत्रों में जाकर वहां के कम उपलब्धि के कारण का पता कर बेहतर सहयोग करें।
15 निम्न उपलब्धि वाले पंचायतों का किया जाएगा चयन
डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में सूचकांकों में निम्न प्रदर्शन करने वाले 15 पंचायतों का चयन करेंगे। इसके बाद पंचायत को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पांच बीएचएम और पांच बीसीएम निम्न प्रदर्शन के कारण का पता कर उसका निराकरण करेंगे । इसके साथ ही बेहतर कार्य करने वाली तीन आशा व एएनएम को जिला स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
– बिहार से नसीम रब्बानी