बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव धन्तिया मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे मलेरिया, टीबी, एचआईवी, हैपेटाइटिस बी सहित अन्य बीमारियों की जांच भी की गई। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजीव शर्मा ने ग्रामवासियों को मच्छर जनित बीमारियों, कुष्ठ, टीबी जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव, और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर मे 98 ग्रामवासियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गई। इसके अतिरिक्त 15 संदिग्ध व्यक्तियों की टीबी जांच हेतु सेंपलिंग भी की गई, जिन्हें आगे की जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा। शिविर मे डॉ आदेश गंगवार, डॉ कुलदीप, मो. खालिद, गौरव शर्मा (LT), मीरा (CHO), अरुण, सरिता, सुनीता, मीनाक्षी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव