बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को वार से आए युवक को कोरोना संक्रमित निकलने के बाद हॉट स्पॉट एरिया की गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई। कोरोना संक्रमित के ढाई सौ मीटर एरिया में घर-घर जाकर सर्दी जुकाम के मरीजों के बारे में जानकारी हासिल की गई। 1073 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों के 06 स्वास्थ्य कर्मियों ने पूरे इलाके की स्क्रीनिंग की है। कस्बे में रेलवे स्टेशन के समीप किराए पर रह रहे युवक को कोरोना संक्रमित की पुष्टि शुक्रवार को हुई थी। इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग ने इस इलाके में अपनी कार्ययोजना तय कर ली थी। इसी कार्ययोजना के तहत विभाग की टीमों ने गली-गली घूमकर सर्दी जुकाम और अन्य बीमारियों के मरीजों की जानकारी हासिल की। 1073 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी गई। कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया। टीमों ने अन्य डाटा भी एकत्रित किया। टीम का नेतृत्व प्रतिरक्षण अधिकारी हरेंद्र कुमार, बीएचडब्ल्यू ऋतुराज, पूजा मिश्रा, दीप्ति व एएनएम कमला पांडे टीम में रही।।
बरेली से कपिल यादव