प्रयागराज-मेदांता एवं यूनाइटेड मेडिसिटी के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि एवं यूनाइटेड मेडिसिटी के निदेशक डा प्रमोद कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में रविवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के नियोजक अक्षय सिंह ने बताया की इस नि:शुल्क शिविर के आयोजन का मकसद लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना था। उन्होंने कहा कि विकास विभाग और पुलिस कर्मियो सहित अन्य विभागों के लिए इसी प्रकार का नि:शुल्क स्वास्थ शिविर पुलिस लाइन एवं विकास भवन में शीध्र आयोजित करने जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आगे भी इस प्रकार के शिविर को लगाने की अपेक्षा की है। उन्होंने सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया। कहा कि एक तरफ लोगों की दिनचर्चा व्यस्त रहती है तो दूसरी ओर खानपान और ग्लोबल वार्मिंग का भी दुष्प्रभाव लोगों के शरीर पर पड रहा है। उन्होंने सभी से समय -समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने और डाक्टरों से परामर्श लेते रहने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य एवं किन्नर अखाडा उप्र की अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अधिक से अधिक लोगों को ऐसे लगने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण कराकर डाक्टरों से परामर्श लेते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया। इस दौरान 280 अधिकारियों, कर्मचारियों और सिपाहियों ने स्वास्थ्य परीक्षण पर परामर्श दिया गया। डाक्टरों ने बीपी, ईसीजी, शुगर की जांच, ह्दय रोग, गैस्ट्रो और श्वांस रोग सहित अन्य जांच किया।
इस अवसर पर नियोजक अक्षय सिंह ने मेदांता, यूनाइटेड के हृदय रोग विशेषज्ञ डा अर्शदीप कौर, डा विकास, यूनाइटेड के जीएम मनीष यादव , नरेंद्र कुमार द्विवेदी, उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि महराज, शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव, डा शैलेश कुमार पाण्डेय, समाजसेवी राजीव मिश्रा और श्रीमती शिखा खन्ना सहित अन्य लोग थे।