पूंछ/ झांसी – चोरों के हौसले आज कल बुलंद है। आज ग्राम के नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरों ने हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। रात को लाइट न आने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर चोर सारा सामान लेकर भाग गए। जब सुबह स्वास्थ्य केंद्र का चौकीदार राजू कुमार ने सुबह 7:00 बजे स्वास्थ्य पहुच कर देखा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी फार्मासिस्ट महेश कुमार को दी और फार्मासिस्ट महेश कुमार ने 100 डायल पर फोन कर पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही। चोरी हुए सामान में इनवर्टर, बैटरी, मेडिसिन,डिलेवरी डृम, डिलेवरी इक्यूमेंट, सीटथान,वेवी एमबू बैग, शामिल है। नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ हैं फार्मासिस्ट महेश कुमार चौकीदार राजू कुमार बड़वाई मंसाराम स्टाफ नर्स जितेंद्र कुमारी साधना सक्सेना।
– दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी