शेरगढ़, बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव स्वाले मुजाहिदपुर मे चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव वाले स्वाले मुजाहिदपुर मे चुनावी रंजिश को लेकर दो आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव में प्रधान पति वाहिद खां व बाबुद्दीन के बीच पिछले काफी समय से चुनावी रंजिश चल रही है। इसके चलते दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई की प्रधान पक्ष और बाबुद्दीन के लोगों के बीच लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चल गए। जिसमें प्रधान पक्ष के राजिक खान, प्रधान पति वाहिद खां, दूसरे पक्ष के बाबुद्दीन, जकरुद्दीन व सोभी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव
