शाहजहांपुर- पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद की गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। सीजेएम ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाते हुए पेशी की अगली तारीख 16 अक्टूबर मुकर्रर की है।
विधि छात्रा द्वारा स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसकी जांच करते हुए एसआईटी ने अरोपिति स्वामी चिन्मयानंद को 20 सितम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जहां से दो दिन बाद उनको लखनऊ के पीजीआई में भर्ती करवा दिया गया था। सोमवार को जहां उनकी जमानत खरीज हुई तो दूसरी तरफ पीजीआई से भी उनको डिस्चर्च कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने चिन्मयानंद फिर से जेल में शिफ्ट कर दिया।। आज सीजेएम कोर्ट में उनकी पेशी थी। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उनकी पेशी कोर्ट में करवाई। जिसके बाद न्यायालय ने चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ाते हुए पेशी के लिए 16 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है ।
अंकित कुमार शर्मा