स्वस्थ और उपचारित गन्ना बुआई से बढ़ेगा उत्पादन: उप गन्ना आयुक्त

सहारनपुर। उप गन्ना आयुक्त ओ. पी. सिंह ने कहा है कि स्वस्थ और उपचारित बीज गन्ना की बुआई करने से बहुत ही अच्छी पैदावार निकलती है।
उप गन्ना आयुक्त ने देवबंद क्षेत्र में ग्राम भायला में किसानो के खेतो में शरदकालीन गन्ना बुआई कर रहे किसानो के बीच पहुंचकर बेहतरीन फसल प्राप्त करने के टिप्स दिए।गन्ना बुआई करने से पूर्व बीज को उपचारित जरूर करें जिसमे करबंडाजेम ओर मेंकोजेब के घोल में उपचारित कर सकते हैं।साथ ही खेत की बुआई से पूर्व अन्तिम जुताई पर ट्राईकोड्रमा डाल कर भूमि उपचार जरूर करें ओर ध्यान रखे की जहां तक संभव हो गन्ने की बुआई ट्रेंच विधि से ही की जाए, ट्रेंच विधि की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें बीज कम मात्रा में लगता है और उत्पादन भी अधिक होता है इसमें चूंकि लाइन से लाइन की दूरी 4 से 5 फीट होता है तो फसल को भरपूर धूप और हवा मिलता है जिससे पौधा अपना पर्याप्त भोजन बना सकता है और स्वस्थ रहता है और दोनो लाइनों के बीच में सहफसली भी आराम से ली जा सकती है जिससे की अतिरिक्त फायदा लिया जा सकता है। निरीक्षण के समय गन्ने के कई किसान और अन्य विभागीय तथा त्रिवेणी चीनी मिल देवबंद के अधिकारी और फील्ड स्टॉफ उपस्थित रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *