उड़ान: शैक्षिक सामाजिक सेवा समिति और रोटरी क्लब ऑफ सनराइज बरेली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ सम्मान कार्यक्रम
उच्च शिक्षा, माध्यमिक और बेसिक शिक्षा के चुनिंदा शिक्षक हुए सम्मानित
प्रोफेसर राज कुमार व प्रोफेसर प्रभात शुक्ल को गुरु श्रेष्ठ पुरस्कार
बरेली। स्वर्गीय श्रीमती ऊषा शर्मा की स्मृति में प्रदेश के 51 शिक्षकों उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु ‘उड़ान: उत्तर प्रदेश उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ‘उड़ान: शैक्षिक सामाजिक सेवा समिति’ और रोटरी क्लब ऑफ सनराइज बरेली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। पुरस्कारों की इसी श्रृंखला में वाणिज्य के पूर्व अधिष्ठाता और पूर्व रूटा अध्यक्ष प्रोफेसर राज कुमार व शिक्षा विभाग, एस एस कॉलेज शाहजहांपुर के प्रोफेसर प्रभात शुक्ल को गुरु श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के सम्मुख मुख्य अतिथि, ज़िला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, अति विशिष्ट अतिथि उमेश गौतम एवं रोटरी के अध्यक्ष दीपांशु मित्तल, सचिव मोहित मेहरोत्रा एवं डॉ. अमित शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। वैष्णवी शर्मा ने सरस्वती वंदना व प्रज्ञन्य शर्मा ने वेलकम स्पीच प्रस्तुत की। राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने अतिथियों का स्वागत किया और परिचय कराया। कार्यक्रम के सह आयोजक हिमांशु छाबड़ा ने रोटरी क्लब के विषय में जानकारी दी। प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार ने श्रीमती उषा शर्मा के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने पुरस्कार समारोह के उद्देश पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने सभी पुरस्कृत शिक्षकों से सदन का परिचय कराया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में खंडेलवाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके सिंह, बरेली कॉलेज के प्रोफेसर पंकज यादव, इनवर्टिस से प्रोफ़ेसर धीरज गांधी, हल्द्वानी से प्रोफ़ेसर रीता पांडे, डॉ. शिव शंकर, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. अजय शर्मा, बरेली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव शर्मा, कांति कपूर इंटर कालेज की प्रधानाचार्य अर्चना गहलौत, डॉ. सुभाष मौर्य, मुरादाबाद से पल्लवी शर्मा, डाइट फरीदपुर से डॉ. नीति माहौर व श्रीकांत मिश्रा, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक लाल बहादुर गंगवार, रामपुर से राज्य पुरस्कृत शिक्षक दीपक पुंडीर, एसआरजी डॉ. अनिल चौबे, शाहजहांपुर से डॉ. अरविंद शुक्ला, राज्य पुरस्कृत शिक्षिका सीमा कश्यप, सारिका सक्सेना, प्रदीप तोमर, विक्रम रस्तोगी, डॉ. फरहान, मुजफ्फर नगर से अनु चौधरी, सुरभि अग्रवाल, सुरेश पाल, हिमांशु छाबड़ा, डॉ. अखिलेश, रामेंद्र, लोचन सिंह, राहुल जैन, मिथलेश पांडे, विकास जैन, डॉ. संजीव शर्मा, महावीर प्रसाद, रेनू यादव, भावना सक्सेना, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, विमलेश्वरी, प्रीति, जय प्रकाश, प्रेम प्रकाश मौर्य, अश्वनी कुमार, अभिषेक शर्मा, सीमा रस्तोगी छबड़ा, तनुज यादव, दीप्ति सिंह, मनीषा सिंह और रुचि सैनी आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम में केके शर्मा, विकास जैन, गौरव पांडे, डॉ. संजीव शर्मा, लाल बहादुर गंगवार, अजय शर्मा, शुभ्रा शर्मा, अश्वनी कुमार, रोटेरियन दीपांशु, रोटेरियन मोहित रोटेरियन हिमांशु छाबड़ा का विशेष सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापित रोटेरियन दीपांशु, अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ सनराइज बरेली ने किया। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि शर्मा ने किया।