बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गौहाना मे स्वर्गीय आनंद कुमार अग्रवाल व स्वर्गीय रामदुलारी अग्रवाल की याद मे पूर्व प्रवक्ता रूबी सक्सेना (वर्तमान में आनन्द आश्रम सेवा ट्रस्ट के सेवार्थ पूर्ण समर्पित) कंचन अग्रवाल पत्नी संजीव अग्रवाल तथा नमिता अग्रवाल ने नल लगवाया तथा बच्चो के लिए पेंसिल किट व स्टाफ के लिए नाश्ता कराया। विद्यालय मे नल लगवाने में हिमांशु छाबड़ा ने महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग प्रदान किया। रूबी सक्सेना ने प्राथमिक विद्यालय गौहाना के लिए इनवर्टर क्रय कर लगवाने हेतु सहायता करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम मे उच्च प्राथमिक विद्यालय खरसैनी के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अखिलेश गंगवार, अगरास न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय गौहाना का स्टाफ ने आभार जताया।।
बरेली से कपिल यादव