स्वयं सहायता समूह द्वारा कैंटीन की चालक से कैंटीन के अंदर पहुंचकर डाक्टरों ने की छेड़छाड़

*कैंटीन चालक को सीएससी जहानाबाद स्टाफ कुछ सदस्यों द्वारा कैंटीन के अंदर घुसकर की अभद्रता

*चालक पीड़िता के साथ की छेड़खानी तब पीड़िता ने कि उच्च अधिकारियों से शिकायत

फतेहपुर- जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद पर चलाई जा रही बाय स्वामी स्वयं सहायता समूह द्वारा कैंटीन की चालक को मौजूदा स्टाफ के कुछ डॉक्टरों ने कैंटीन के अंदर पहुंचकर अवधी भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़खानी की और कैंटीन चलाने हेतु उन के इशारों पर कैंटीन चालक को कार्य करना और रहना मंजूर हो अन्यथा कैंटीन ना चला पाने की धमकी दी जो प्रायः की भांति अस्पताल परिसर में अस्पताल परिसर में दिन रात कोना देखते हुए शराब पीना व धूम्रपान करना इनकी आदत है जो कई बार उच्च अधिकारियों से और आम पब्लिक के समझाने के बावजूद भी नहीं सुधार आया प्राप्त जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद पर विनीता देवी पत्नी राज कुमार निषाद अस्पताल में वैश्णवी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा कैंटीन खोलें हुए हैं जिन्हें अस्पताल के डॉक्टर जग ज्योति वर्मा एमओ डॉक्टर सुनील कुमार (मैंस स्टाफ नर्स) और डॉक्टर जितेंद्र कुमार (एक्सर टेक्निशियन) और इनके साथी प्रायः की भांति कल शाम 8:00 बजे अस्पताल परिसर में शराब पी रहे थे तभी मेरे पति शेष भुगतान का रुपया मांगने हेतु पहुंचे तभी इन लोगों के द्वारा गाली गलौज के साथ मारा पीटा गया और वहां से तीनों आकर कैंटीन में घुसे जो कैंटीन चालक विनीता देवी के साथ छेड़खानी करते हुए अभद्र टिप्पणियां की और कहा अगर यह को कैंटीन चलाना है आपको हमारे इशारे पर काम करना होगा अन्यथा आप अस्पताल में कैंटीनी चला पाएंगे आप शिकायत कहीं पर भी करें हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाएंगी किसी तरह पति पत्नी के शोर मचाने पर यह तीनों वहां से बाहर निकले और गाली गलौज करते हुए धमकी दिया कि आज तो हो गया जो कुछ होना था अब हम तुम्हें बताएंगे क्योंकि परसों पीड़ित महिलाओं के थैलियों का पेमेंट भी अभी मुझे देना है देखता हूं कैसे निकाल पाती पीड़िता का आरोप है आने वाले रुपए पर यह ₹5000 कमीशन मांग रहे हैं और अपने गलत इरादों के साथ पेश आते हैं जिससे मैं पूर्ण रूप से पीड़ित हो चुके हैं पीड़ित होकर के मैंने विभागीय उच्च अधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत की है जिससे इन पर कड़ी कार्रवाई हो कभी ठहरी में गरीब महिला मुझे अपने बच्चों का भी भरण-पोषण करना है इनको मैं कमीशन कहां से दूं । चल रही वैश्णवी महिला स्वयं सहायता पर योजना के अधिकारियों से बात की गई तो अधिकारियों ने बताएं कि इसकी लिखित शिकायत आई है जल्द ही इसे हम जांच कराते हुए दोषियों पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
पीड़ित महिला ने जिला पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी को भी लिखित शिकायत की है उन्होंने शेरों से बातचीत करके इस पर कार्यवाही का अनुमोदन किया है इससे पीड़िता को सही न्याय मिल सके। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो यहां मौजूदा कुछ चिकित्सक व स्टाफ के कुछ कर्मचारी 15 व 20 वर्ष से एक ही जगह पर कार्यरत होने के कारण इनका कार्य भार सही नहीं है तथा इस पर सही सुनिश्चित उच्च अधिकारी कार्यवाही करें तभी सुधार हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *