बरेली। खंडेलवाल कॉलेज बरेली में एनएसएस स्वयंसेवकों व विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय से रिठौरा तक एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सड़क सुरक्षा व्यवहार को सुदृढ़ करना था। स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, दो पहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करें, सिर सुरक्षित, सब सुरक्षित जैसे प्रभावी स्लोगन देकर आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी सड़क पर चलने के नियमों और अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अभियान को सफल बनाने मे प्रवक्ता डॉ कल्पना कटियार, डॉ शिव स्वरूप शर्मा, रचना, नृपेन्द्र प्रताप एवं एनएसएस अधिकारी डॉ सविता सक्सेना एवं महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव