स्वयंसेवकों को ट्रेन दुर्घटना मे फंसे लोगों को बचाने की दी ट्रेनिंग

बरेली। नागरिक सुरक्षा बरेली की ओर से अर्बन हाट ऑडिटोरियम मे आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में रविवार को स्वयंसेवकों को हवाई हमले में बचाव और घायलों को सुरक्षित करने से लेकर आगजनी के दौरान बचाव करने आदि की बारीकियां सिखाई गई। फायर होज विषयक पर स्टोरमैन नागरिक सुरक्षा प्रशांत सिंह गुर्जर ने स्वयंसेवकों को अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग, फायर फाइटर के पीपीई फायर होज, पोर्ट बुल पंप सेक्शन होज और स्थापित फायर फाइटिंग सिस्टम की प्राथमिक जानकारी दी। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग ने एमडीआरवी (बहु आपदा प्रतिक्रिया वाहन) के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे- सड़क, रेल दुर्घटना, बाढ़, क्षतिग्रस्त भवनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने संबंधी उपकरणों एवं उनकी तकनीकी के बारे में जानकारी दी। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्र ने बताया कि 180 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिलाने का उद्देश्य हवाई हमला और आधुनिक युद्ध प्रणाली और विभिन्न आपदाओं से होने वाली जन एवं धन की क्षति का न्यूनीकरण के लिए तैयार करना है। प्रत्येक जिले मे 360 वार्डन व स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के तैयारी और क्षमता निर्माण कोष से तैयार कराया जा रहा है। उप नियंत्रक राकेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया, प्रमोद कुमार डागर, डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत कुमार वशिष्ठ, डिवीजनल वार्डन अन्जय अग्रवाल, संजय पाठक, दिनेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *