स्वदेश दर्शन योजना के तहत आध्यात्मिक परिपथ सेतु का फीता काटकर कैबिनेट मंत्री ने किया लोकार्पण

शाहजहांपुर -जनपद शाहजहांपुर के हनुमतधाम पर देर शाम कैविनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत आध्यातमिक परिपथ सेतु का फीता काटकर लोकार्पण करने के साथ ही शहर को 59 करोड़ के विकास कार्यो की नई सौगात दी।इस दौरान उन्होंने 120 करोड़ के विकास कार्य कराए जाने की घोषणा भी की।
मीडिया से बात करते हुए श्री खन्ना ने बताया यह पुल
ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बनाया गया है यह पूरे भारत मे इस तरह का पहला पुल है।वही 59 करोड़ की लागत से शहर बनने वाली परियोजनाओं की बारे में बताया जिसमे सड़को का चौड़ीकरण से शहर को जाम से निजात मिलेगी वही जल निगम में एक आडिटोरियम और गर्रापुल पर सौन्दर्यकरण के लिए पार्क का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने बताया सरकार का सपना क्लीन सिटी ग्रीन सिटी के तहत अगले एक वर्ष में शहर की बदली तश्वीर नजर आएगी।

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *