स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को दें बढ़ावा- भूपेंद्र सिंह

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार मे मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने का मंत्र दिया। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने युवाओं से कहा कि विदेशी सामानों की उपयोगिता बढ़ने से व्यापार घाटा बढ़ रहा है। इसे कम करने के लिए हमें स्वदेशी की तरफ बढ़ना होगा। हमें देश में बनीं वस्तुओं का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना होगा। हमारे हाथों में देश के साथ विदेशी बाजार को नियंत्रित करने की ताकत है। सभी भारतीय स्वदेशी आंदोलन आजादी से पहले भी चला चुके है। कहा कि हम सभी को उन वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए, जिनको बनाने में भारत के लोगों का श्रम लगा है। हम सभी को ऐसा भारत बनाना है, जो अपने बाजार के साथ साथ दुनिया के बाजारों को भी नियंत्रित कर सके। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह जन जागरूकता अभियान है। पार्टी ने बड़े स्तर पर युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन व किसान सम्मेलन के माध्यम से और घर-घर जागरूक करके इस अभियान को आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। नौजवानों को अपने व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देना होगा। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, सांसद छत्रपाल गंगवार, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, कुंवर महाराज सिंह, पवन शर्मा, नीरेंद्र सिंह राठौर, मुकेश राजपूत, अंकित मौर्य, वीरपाल गंगवार, डॉ. निर्भय गुर्जर, अजय सक्सेना, अभय चौहान, अंकित शुक्ला, राहुल साहू, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, धर्म विजय गंगवार, रुद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी, सूरज राठौड़, निशांत गंगवार, देवेंद्र तिवारी, अजय अरोड़ा, यशवंत चौधरी, अंकुश गुप्ता उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *