बिहार/मझौलिया – मझौलिया प्रखंड अंतर्गत डूमरी पैक्स में अध्यक्ष पद पर तीसरी पीढ़ी का वारिस अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ है । स्वन्त्रता सेनानी स्वर्गीय कंचन प्रसाद राय का पोता संजीत कुमार राय लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर आसीन हो कर अपने परिवार एवं पंचायत का नाम रौशन कर दिया है । बताते चले कि संजीत के पिता प्रभात प्रसुन्न राय भी डुमरी पैक्स के अध्यक्ष रह चुके है । इधर संजीत कुमार राय ने अपने बिरोधी अजित राय को 253 मतो से पराजित कर परचम लहराया है । वही इस पैक्स में 1365 मतदाता है । जिसमें 789 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट