स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों के साथ निकाला जुलूस,किया अमर शहीदों को याद

बिहार: वैशाली (हजीपुर) जीले के महुआ अंतर्गत चकमोजाहीद गांव के राजकीय प्रथमीक उर्दू स्कूल मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों का भव्य जुलुस निकालकर अमर शहिदों को याद किया गया । बच्चों ने नारे लगाए 15 अगस्त अमर रहे, महात्मा गाँधी अमर रहे, जवाहरलाल नेहरु अमर रहे ,मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद अमर रहे ,के नारे खुब लग चकमोजाहीद पंचायत मे जगह-जगह पर झंडोत्तोलन हुआ , मौके पर मुखीया मुकेश राय , राकेश राय, सरपंच सरमण राय, पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार राय, मास्टर एहसान, मास्टर परवेज, मास्टर दिलशेर, ग्रामीण मे फिरोज कुरैशी, जावेद कुरैशी, मोहम्मद फहीम ईदरीसी, ईसराईल, सरफराज, ताज,आमीस, कारी जावेद अख्तर फैजी, साकीब, राम प्रवेश कुमार , और भी बहुत सारे लोग झंडोत्तोलन मे उपस्थित थे।

– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *