पीलीभीत – जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा 01 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण तथा वृहद स्वच्छता अभियान के आयोजन एवं तैयारियों से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण व वृहद स्वच्छता अभियान का औपचारिक रूप से प्रारम्भ कर जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से कराने का निर्णय लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा तैयारियां प्रारम्भ करने के आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण को लोकप्रिय बनाने हेतु सोशल मीडिया के अन्तर्गत एसएमएस, फेसबुक, टिवटर, व्हाटसअप के माध्यम से वृहद प्रचार प्रसार कराने के निर्देश देते हुये कहा कि भारत संचार के निगम कार्यालय से जनपद के मोवाइल नम्बर प्राप्त कर लिये जाये तत्पश्चात उपरोक्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, और साथ साथ ही जनपद की चुनी गई मिस खादी व प्रसिद्व खिलाड़ियों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये। प्रचार प्रसार कराने हेतु स्वच्छता रथ, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता लाने हेतु निर्णय लिया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
ऋतिक द्विवेदी(लकी)ब्यूरो पीलीभीत