*मानक को ताख पर रख बैजलपुर खरगूपुर में कराया जा रहा शौचालय निर्माण गुणवत्ता पर भी उठ रही सवाल*
वाराणसी/जंसा -पीएम के संसदीय क्षेत्र में उनके स्वच्छ भारत मिशन अभियान की उड़ायी जा रही खुलेआम धज्जियां,मानक के विपरीत करायी जा रही शौचालय निर्माण।स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक शौचालय पर दो गड्ढे बनाने का शासनादेश भले ही जारी हुआ हो लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव अपने मनमाने ढंग से निर्माण कराने में संलिप्त है।ज्ञात हो कि सेवापुरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खरगुपुर के बैजलपुर पूरा में स्थित वनवासियों के शौचालय निर्माण में घपलेबाजी का खेल जोरो पर चल रही है।मानक व गुणवत्ता पर उठ रही सवालिया निशान।*
*वनवासियों के बस्ती में उनके लिए बनाया गया है 10 शौचालय लेकिन गढ्ढा 10 ही बनाया गया है जिसे पूर्ण रूप से 10 शौचालय पर 20 गढ्ढा होना चाहिए।सवालों के घेरे में ग्राम प्रधान खरगूपुर व सचिव सहित ब्लाक सेवापुरी के समस्त आला अधिकारीयो की कार्यशैली।अब यह तो एक आश्चर्य चकित कर देने वाली विषय है अब देखना है कि इस घपलेबाजी में दोषियों पर क्या कार्यवाही होती है या फिर इसे आला अधिकारी ठंडे बस्ते में डाल देते है।
वनवासियों के शौचालय पर पड़ गया एलजीडी कोड हुआ जीओ टैग फिर भी आधा अधूरा रह गया शौचालय।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी