बिहार/मझौलिया- पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाया जा रहा है। सड़क पर कचरे का अंबार हैं जी बिल्कुल हम बात कर रहे है । मझौलिया चौक के समीप रानीपकड़ी, हरिपकड़ि ,गदीयानी,होते हुए बेतिया जाता है । उस रोड़ की जहाँ पर कचरा का अंबार लगा हुआ है। मझौलिया चौक के समीप गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। लोगो को गंदगी जनित वातावरण के बीच मे रहने को मजबूरी बनी हुई हैं। विधालय के बच्चे ,मरीजो एवं राहगीरों को कॉफी परिशनियो का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कचड़ा से बीमारिया फैलने का डर भी बना हुआ है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट