स्वच्छ भारत अभियान के दौरान रैली निकालकर, किया जागरूक

खडगुई पुरवा(जालौन)महेवा विकासखंण्ड के ग्राम खडगुई में स्थित स्कूल के बच्चों के साथ सी•एल•टी•एस टीम ने बुधवार को गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। संगोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने गांव में रैली निकाल कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। रैली को देख ग्रामीण गदगद हो गए। स्वच्छता के लिए किया गया जागरुक। गांव खडगुई में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सी•एल•टी•एस टीम ने बुधवार दोपहर 12 बजे विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। यह मनुष्य का कर्तव्य है।
ग्रामीणों ने ली शपथ
संगोष्ठी के सपामन पर ग्रामीणों ने एक वृक्ष लगाने की शपथ ली। इसके बाद छात्राओं ने पूरे गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक किया। रैली को देख ग्रामीण गदगद हो गए। ग्रामीणों ने छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज से हमारी बेटी हमारा अभियान है। उन्होंने कहा कि वे हर बेटी को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार देंगे। इस रैली में मुख्य रूप से मौके पर सी•एल•टी•एस टीम , प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।

अभिषेक कुशवाहा के साथ वेदप्रकाश चतुर्वेदी तहसील कालपी जिला जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *