स्वच्छ भारत अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

अमेठी- (बहादुरपुर) स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के तहत जनपद को खुले में शौच मुक्त कराने के अभियान के क्रम में शुक्रवार को विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत फरीदपुर परवर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। कर्म भूमि पब्लिक स्कूल व प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय फरीदपुर परवर दोनों विद्यालय के छात्रों ने रैली निकाल कर लोगों को शौचालय बनाने तथा उसका प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। रैली की शक्ल में गांव भ्रमण करते हुए नारेबाजी की। चाचा-चाची शर्म करो, खुले में शौच बंद करो और आंखों से हटाओ पट्टी, खुले में न जाओ टट्टी सहित अन्य जागरूकता के नारे लगाते हुए बच्चों की टोली को देख ग्रामीणों ने उनके संदेश को आत्मसात करने का संकल्प किया। इस दौरान ग्राम प्रधान राजू मिश्रा, प्र०अ रमेश कुमार तिवारी, धर्मराज यादव,श्रीमती विजय लक्ष्मी,गोविन्द प्रसाद मौर्य,गुड्डू विश्वकर्मा,विद्यावती आदि मौजूद रहे।
– सन्तप्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *