स्वच्छ भारत अभियान का उदघाटन जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया

बिहार: समस्तीपुर जिले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने भारत सरकार के “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत ‘मेरा समस्तीपुर, स्वस्थ समस्तीपुर’ अभियान निकाला। जिसका उदघाटन झंडी दिखाकर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ बहुत ही नेक कार्य कर रही है और प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रही है। जिला प्रभारी एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ अपने ही तन-मन-धन से बहुत ही समर्पित भाव से हर सेवा कार्य करती है। इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह संस्थान स्वच्छता अभियान में भी पूर्ण सफल रहेगी। वहीँ कृष्ण भाई ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एम्बेस्डर हमारी अंतर्राष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका दादी जानकीजी के निर्देश पर भारत सरकार की सहभागी बन यह संस्थान इस अभियान को २ अक्टूबर तक जोर-शोर से चलाएगी। इसके तहत घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना, गली-मोहल्लों की सफाई करना तथा गीत एवं नारों के द्वारा पूरे शहर को जागरूक किया जायेगा। वहीँ ओमप्रकाश भाई ने स्वच्छता का संकल्प करवाया। जिसमे सविता बहन ने सभी का स्वागत किया। प्रथम चरण में ताजपुर रोड में ये अभियान चला जिसमे मुख्य रूप से जिला पार्षद नंदिनी कुमारी, डॉ० दशरथ तिवारी, कृष्ण मुरारी बगड़िया, राकेश माटा, अशोक कटारिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रमदान दिया।

रिपोर्टर : आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरोचीफ- समस्ततिपुर (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *