बिहार: समस्तीपुर जिले में आज जिला समाहरणालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अभियान को सम्बोधित करते हुए कहा, कि संस्थान का ये कार्य अनुकरणीय है। हम सभी स्वच्छता के इस महापर्व को उत्साहित होकर मनायें। उन्होंने कहा कि हर गली-मोहल्ले में एक कमिटी बनाकर हर रविवार को सभी इकट्ठे होकर अपने क्षेत्र में साफ-सफाई करें और नगर-परिषद् से जो भी सहयोग की आवश्यकता हो वो प्राप्त करें। अभियान के संयोजक वरिष्ठ भ्राता कृष्ण भाई ने कहा कि संस्थान के भाई-बहन निःस्वार्थ भाव से अथक होकर शहर के कोने-कोने को स्वच्छ बनाने में व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अनवरत रूप से लगे हुए हैं। इस अवसर पर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मण्डल, ए०डी०एम० संजय कुमार उपाध्याय, डी०डी०सी० वरूण कुमार मिश्रा, सविता बहन अन्य पदाधिकारीगण व संस्थान के अनेकोनेक भाई-बहन उपस्थित थे। वहीँ सभी ने शहर को स्वच्छ रखने की शपथ लेते हुए संकल्प लिया । इस मौके पर आज के इस अभियान में अशोक भाई, ईशुदीप भाई, सुनील भाई, रवि भूषण भाई, महेश भाई, सीताराम भाई, चन्दर भाई, राकेश भाई, कृष्णगोपाल भाई, आयुष भाई, सोनिका बहन, रिशु बहन, रूचि बहन, मनीषा बहन आदि ने श्रमदान किया।
-अशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरोचीफ- समस्तीपुर, बिहार।