रेणुकूट/सोनभद्र- स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने निबंध और पेंटिंग्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर के विभिन्न विधालयों कक्षा 6 से लेकर 12 तक के के छात्र-छात्राओं ने आज पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में स्वच्छ नहीं तो स्वस्थ नहीं, धरती का जहर-प्लास्टिक, बीमारियों की जड़ खुले में शौच, स्वच्छ और हरित रेणुकूट, आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के जरूरी टिप्स दिया। कहा कि स्वच्छ रहने के अनेक फायदे हैं। स्वच्छता को अपनाकर आदमी निरोग रह सकता है।उन्होंने ने बच्चों से अपील किया कि वह अपने घर सहित पास पड़ोस को भी स्वच्छ रखें अधिशासी अधिकारी प्रद्युम्न कुमार ने उपस्थित बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण का संकल्प दिलाया उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रम किए जाएंगे एवं आज की प्रतियोगिता का परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा। इस मौके पर स्कूली बच्चों सहित अध्यापक एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेणुकूट सोनभद्र