स्वच्छता , स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहकर आत्महत्या रोके :डॉ रवि प्रकाश शर्मा

बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । राष्ट्रीय विज्ञान संचारक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर नकारात्मक विचारों से दूर रहने का संकल्प लें और स्वयं को स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कार्यों में व्यस्त रखकर कर्तव्यपरायण बने ।आत्महत्या के विचार शरीर में उपस्थित नकारात्मक हार्मोन से आते हैं ।गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं पर संकेत करते हैं ।व्यक्ति अवसाद में चला जाता है और आत्महत्या करने हेतु विभिन्न माध्यम से प्रेरित होता है। आत्महत्या को रोकने के उद्देश्य से वर्ष 2023 से प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है ।छात्र आत्महत्या मामलों में चार प्रतिशत की दर से वृद्धि हो रही है । एनसीएससी जिला विज्ञान समन्वयक पूजा जौहरी ने अपने संदेश में कहा कि आत्महत्या को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर वैज्ञानिक जागरूकता की आवश्यकता है। वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार यादव ने कहा कि गंदे हाथों से अधिकांश बीमारियों का संक्रमण होता है ।हमें भोजन से पूर्व हाथों को सात चरणों में आधे मिनट स्वच्छ करना चाहिए और साफ तोलिया अथवा हवा से सुखाना चाहिए ।इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में दुष्यंत कुमार ने प्रथम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मोनिका कुमारी प्रथम ,कौशल प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम स्थान पर रही ।चयनित विद्यार्थियों को पुस्तक और पदक बनाकर पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में शिक्षक अतर सिंह ,राजकुमार ,डॉ मंजू मिश्रा संतोष कुमार पांडेय ,डॉ रवि प्रकाश दुबे ,धर्मराज मौर्य , सुभाष चंद्र पाठक पवन कुमार राघव, रामकुमार आदि उपस्थित रहे। स्वास्थ्यदूत शिक्षक प्रभात कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को सुमन सूत्र से सात चरणों में हाथ धोने का अभ्यास कराया और सभी को अंत में स्वच्छता और स्वास्थ्य का संकल्प कराया।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *